लांजी का किला। LANJI KA KILA – 1400 वर्ष प्राचीनतम किले का इतिहास

LANJI KA KILA – लांजी का किला 1400 वर्ष प्राचीनतम किले का इतिहास : लांजी का किला बालाघाट लांजी का किला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित 12वीं शताब्दी में निर्मित किला है लांजी के किले को लांजीगढ़ के नाम से भी जाना जाता है इसके लिए का निर्माण गोंड राजाओं द्वारा करवाया गया था लांजी के किले की दीवारों की कोनों पर चार बुर्ज थे लाजी का किला 7.75 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है और चारों तरफ ऊंची दीवारों से गिरा है चारभुज में से दो बुर्ज समय के साथ नष्ट हो गए और दो बुर्ज अभी भी बचे हुए हैं किले में प्रवेश करने के लिए गेट बना हुआ है इसी गेट से होकर किले के अंदर प्रवेश करते हैं , किले का बहुत सही हिस्सा देख रेख के अभाव में और समय के साथ नष्ट हो गया है जिले की दीवारों और अन्य हिस्सों पर पेड़ पौधे उगाने लगे हैं किले के अंदर बहुत बड़े और पुराने बरगद के वृक्ष लगे हैं स्थानी लोगों के अनुसार इन बरगद के पेड़ों की आयु लगभग 300 वर्ष है।

आज लांजी का किला भारतीय पुरातत्व विभाग का एएसआई द्वारा संरक्षित किया जा रहा है किले के बाहर पुरातत्व विभाग का बोर्ड भी लगा है लांजी के किले के पास एक तालाब है इस तालाब के बीच में एक खंभा लगा है आज भी इस तालाब के जल स्तर को देखकर स्थानीय लोग बाढ़ का अंदाजा लगा लेते हैं।

कोटेश्वर मंदिर लांजी  / Koteshwar Mandir Lanji

गाइस आप सबका आज के इस नए ब्लॉग में स्वागत है तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जाने वाले हैं आप लोग थंबनेल पर देख ही चुके हैं और दोस्तों यह मंदिर काफी प्रचलित मंदिर  बनाया गया है , इसको और सभी लोग इसी से आना जाना करते हैं पहले यहां पर पुल नहीं था तो अभी दोस्तों यह पुल यहां पर बनाया गया प्रकार से है,  और अंदर में य पर आप देखिए दोस्तों भगवान शिव को समर्पित लाज कोटेश्वर मंदिर श्रद्धालु की आस्था का केंद्र है। दोस्तों इस मंदिर के परिसर को आप देख सकते हैं बाहर से कुछ इस प्रकार आपको देखने को यहां पर मिल जाता है और गाइस इसका का पीछे का हिस्सा आप देख सकते हैं पीछे का एरिया मंदिर का जिसमें दोस्तों आपको मूर्तियों द्वारा इस मंदिर को सजाया गया है। आपको मूर्तियां देखने को मिल जाती है बहुत पुरानी पुरानी मूर्तियां आपको यहां पर तो दोस्तों अभी कोटेश्वर मंदिर के बाद हम लोग इधर आए थे मंडई टेकरी के तरफ जहां पर मेला लगता है तो इधर देखिए आप यहां पर भी एक मंदिर है वहां पर हनुमान जी और भोले बाबा का यहां पर मूर्ति बनाया गया है बड़े दोस्तों हम अभी लाजी साली टेकरी मार्ग पर है और सालेटेकरी रोड से जा रहे हैं आप देख सकते हैं ऊपर में यहां पर देखिए गेट में शिवलिंग बना हुआ है।

चलिए अभी यहां से मैं आपको लांजी का किला जाने का रास्ता बताता हूं तो सिंपली दोस्तों अभी तो हम इसको पहले एक राउंड इसके आसपास घूमते हैं। वैसे आप सीधा सधा भी यहां पर लजकाई रोड में जा सकते हैं लेकिन चलिए मैं आपको यहां से घूम के दिखा देता हूं तो दोस्तों एक राउंड हमारा हो चुका है सीधा चलते हैं अभी लजकाई रोड में तो यह देखिए यहां पर लिखा है मा लंजकाई मंदिर लांजी द्वार य वाले रोड में आपको जाना है और सीधा यहां से सधे जाना है आपको और सीधे सिधे चलते ही रहना है। आपको आगे यहां पर लचकाई का मंदिर मिलेगा जो लाजी का फेमस मंदिर है और यहां से आगे आने के बाद दोस्तों अपन आ चुके हैं देखिए लांजी के किले में किले के बाहर गेट में और देखिए यहां पर कार खड़ी थी और यहां पर आप देख सकते हैं , प्राचीन दुर्ग लांजी , लंजकाई मंदिर लांजी  / Lanjkai mandir Lanji।

LANJI KA KILA  / लांजी का किला

लांजी के किले में यहां पर बोर्ड लगा हुआ है और यह रास्ता देखिए इसी रास्ते से जाना है चलिए गाइस हम ये पिले के अंदर प्रवेश कर चुके हैं। तो आपने देखा अभी यहां पर एक बोर्ड जो कि य पर प्राचीन दुर्ग के नाम से तो गाइस ये जो किला है गोंड राजाओ का किला है और दोस्तों काफी पुराना किला है चलिए आगे इसके बारे में आपको बताते हैं पहले चलिए स गाइस हम लोग जो है । लांजी के किले में आ चुके हैं ,और आप यहां पर देख सकते हैं किला के नाम में बस ये पर यहां पर बचा हुआ है बाकी सब तो इधर एक मैदान ही है देख सकते हैं आसपास पूरा तो चलिए अभी इसको देखते हैं यहां से जाके देखिए एक मंदिर के जैसा यहां पर देख पा रहे हो और इधर पूरा मैदान ही है मैदान है , तो गाइस य आप देख सकते हैं । य पर कुछ इस प्रकार से अंदर में देखिए और इधर भी दीवाल बना हुआ है जो कि इसका बाउंड्री वल है आसपास बना हुआ है आप देख सकते हैं पीछे से कुछ इस प्रकार से दिख रहा है तो देखिए य इस प्रकार से किला यहां पर है और आपको मैं बता दूं कि यह जो किला है बहुत पुराना है इसलिए दोस्तों किला के नाम पर बस यही बचा है,  आसपास का और य जो वाल बचा हुआ है बाकी पूरा मैदान है यहां पर और बड़े बड़े पुराने जो है पेड़ यहां पर देखने को मिल जाएंगे।

LANJI KA KILA
LANJI KA KILA । लांजी का किला

प्राचीन दुर्ग किला इसको बोलते हैं यहां पर दोस्तों इसके बारे में तो हमको ज्यादा मालूम नहीं है लेकिन गोंड राजाओं का य किला है , ऐसा यहां पर इसको कहा जाता है तो अभी देख सकते हैं आप लोग बस यही है एक मंदिर यहां पर किला में और इधर बहुत सारे पेड़ है बड़े-बड़े पेड़ है पुराने पुराने पेड़ यह क्या है , पता नहीं यहां पर ऐसा हो सकता है यहां पर उनके सैनिक लोग रहते होंगे और यहां से दुश्मनों को भाला से मारते होंगे मेरे को तो यही समझ में आ रहा है यह जो होल बना के रखे हैं यहां पर गेट में और ये क्या है ओ भाई साहब यहां पर राजा बैठ जाता है किले के आसपास कोई नहीं आ सके इसलिए यहां पर तालाब बनाए होंगे ऐसा लग रहा है देखिए इधर प्राचीन धरोहर लांजी का किला आप लोग ऐसा लगता है यह बरगद का पेड़ 100 1 स साल पुराना है या उससे भी ज्यादा पता नहीं लेकिन दोस्तों हेलो दोस्तों मेरे साथ है Kumendra Kawre है भाई और मैं LANJI का किला हम लोग किला घूमने के लिए आए हैं , भाई के साथ और राजा कहां ना आता आता था आपको दिखाते हैं हम लोग इधर है कुछ इस प्रकार चलो जाकर देखते हैं हम लोग चलिए चलते तो दोस्तों यहां पर आपको जैसा देख पा रहे हो किला के नाम पर य पर एक मंदिर आपको दिखाए हैं , और बाकी पूरा यहां पर ग्राउंड ही है प्लेन और हमारे पीछे में कुछ है दीवाल और अभी जो अपन जा रहे हैं एक तालाब के जैसा क है व और और यहां पर राजा राजा स्विमिंग पूल कर रहा था है ना स्विमिंग POOL और इस तालाब की जगह में हम लोग आ गए हैं , तालाब की जगह में  यहीं पर राजा स्नान करता था, स्नान करता था स्नान और इधर देखिए बगला उड़ रहा है , और इधर हमारा परी लोग हैं तो गाइस अभी आपने देखा लांजी का किला और गाइस अभी हम अब आज की इस वीडियो को यहीं पर समाप्त करते हैं उम्मीद करता हूं आज का वीडियो जो आपको पसंद आया होगा वीडियो पसंद आया तो वीडियो को लाइक कर दीजिए और आगे इस चैनल पर आप ऐसे ही वीडियो यहां पर मिलती रहेगी तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिएगा और देखिए यहां पर आखरी में आपको दिखा देते हैं यहां का किले का गेट फाइनली कुछ इस प्रकार है यहां पर आप लोग अगर अभी तक नहीं आए हो तो आ सकते हो य देखने के लिए और देखिए इधर तो चलिए दोस्तों आज की इस वीडियो को यहीं पर एंड करते हैं , मिलते हैं एक नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए दोस्तों, जय हिंद वंदे मातरम।

Author

  • kumendrakawre43tm.xyz

    Hello 👋 दोस्तों मेरा नाम कुमेंद्र कावरे है, मैं मध्य प्रदेश राज्य में रहता हूं मेरी पढ़ाई की बात करें तो मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया है मुझे टेक्नोलॉजी और फाइनेंस कैटेगरी में लिखना पसंद है इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आप लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फाइनेंस से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट रेगुलर अपडेट करता रहता हूं।

    View all posts

Leave a Comment