MP POLICE कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 GK/GS 10 September All shift { I , II , III } में आये हुए 10 सितम्बर के सभी प्रश्न

MP POLICE कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 10 सितम्बर में आये हुए सभी शिफ्ट के  GK/GS के question और answer निचे दिए गए है जिसका पीडीऍफ़ भी avalable है जिसे आप लोग यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब चैनल के माध्यम से हम से जुड़ सकते है। 

Q1 चटगाँव
बंदरगाह
कहाँ
स्थित
हैं।

Ans – बांग्लादेश

Q 2 एलबर्ट बिल
किस
वर्ष
पारित
किया
गया
था

Ans – 9 फरवरी 1883

Q 3 मध्य
प्रदेश
की
गंगा
किसे
कहते
हैं

Ans – बेतवा 

Q 4
भूमध्य
रेखा
दक्षिण
अमेरिका
के
कितने
देशों
से
गुजरती
है।

Ans – तीन देशो इक्वाडोर,कोलंबिया
और ब्राजील से गुजरती है।

Q 5 हिन्दु
विधवा
पूनर्विवाह
अधिनियम
किस
वर्ष
पारित
हुआ
?

Ans – जुलाई, 1856

Q 6 मुक्तिनाथ
मंदिर
कहा
पर
स्थित
हैं?

Ans – नेपाल के मस्तंग में

Q 7 मुख्य
चुनाव
आयुक्त
की
सेवानिवृत्ति
आयु
क्या
होती
हैं

Ans – कार्यकाल 6 वर्ष / उसकी आयु 65 वर्ष

Q 8 कालिदास
का
संबंध
किस
जिले
से
हैं
?

Ans – उज्जैन

Q 9 निम्न
में
से
कौन
सा
जिला
सतपुड़ा
श्रेणी
में
नहीं
आता
है।

Ans – रायसेन 

Q 10 पशुपतिनाथ
मंदिर
कहां
स्थित
हैं।

Ans – नेपाल

Q 11 42वें संविधान संशोधन
द्वारा वन्यजीव को 7वीं अनुसूची की किस सूची में शामिल किया गया हैं।

Ans – राज्य सूची और समवर्ती सूची

Q 12 लाल
बाग
पैलेस
कहाँ
स्थित
हैं।

Ans – खान नदी के तट पर इन्दोर

Q 13  मई 2023 में भारतीय राष्ट्रपति ने राँची
में झारखंड उच्च न्यायलय के नए भवन का उद्घाटन किया।

Ans – राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

Q 14
होर्मुज
जलडमरू
किसे
मध्य
स्थित
है
?

Ans – ईरान और ओमान

Q 15 किस
अधिनियम
के
तहत्
वन
उपज
की
आवाजाही
को
नियंत्रित
किया
गया
तथा
शुल्क
लगाया
गया
?

Ans – 1927

Q 16
सी.
के.
नायडु
किस
खेल
से
संबंधित
थे

Ans – क्रिकेट

Q 17 प्रधानमंत्री
फसल
बीमा
योजना
की
शुरूआत
कब
हुई
थी

Ans – 13 जनवरी 2016

Q 18 सांदीपनी
आश्रम
कहां
स्थित
है

Ans – उज्जैन

Q 19 मध्यप्रदेश
मत्स्य
महासंघ
का
मुख्यालय
कहां
है
 

Ans
भोपाल

Q 20 आरबीआई
की
स्थापना
किस
अधिनियम
के
तहत्
की
गई
थी
स्थापना

Ans – 2 अप्रैल 1935 को

Q 21 मौत
से
ठन
गई
कविता
के
लेखक
कौन
है

Ans – अटल बिहारी वाजपेयी

Q 22 एंडीज
और
आल्पस
पर्वत
किस
महाद्वीप
में
स्थित
है

Ans – दक्षिण अमेरिका / यूरोप

Q 23 भारत
का
सबसे
कम
आबादी
वाला
उत्तरपूर्वी
राज्य
कौन
सा
है
?

Ans – सिक्किम

Q 24 वर्ल्ड
बैडमिंटन
फेडरेशन
काउंसिल
2021
लाइफटाइम
अचीवमेंट
WBC
7 अवॉर्ड किसे
दिया
गया

Ans – प्रकाश पादुकोण

Q 25 कैलेब
ड्रेसेल
ने
टोक्यो
ओलंपिक
2020
में
कितने
मेडल
जीते
थे

Ans – 5 gold

Q 26 लोकसभा
में
अनुसूचित
जाति
की
कितनी
सीटें
आरक्षित
हैं

Ans – 47 सीटें

Q 27 मध्यप्रदेश
का
एक
द्वीप
जहां
पर
ज्योर्तिलिंग
स्थित
है

Ans – ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी के 

             मध्य द्वीप पर मौजूद है।

Q 28 उत्तरप्रदेश
में
बायोटेक
पार्क
कहां
स्थित
है

Ans – लखनऊ

GK/GS में आये हुए 10 सितम्बर के सभी प्रश्न – PDF

यह भी पड़े – 
TVS Apache RR 310 Girlfriend हो जाएगी खुश इस दशहरा लेकर जाए शानदार लुक वाली बाइक बस इतनी कीमत में
MP POLICE कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 GK/GS  10 September All shift { I , II , III }  में आये हुए 10 सितम्बर के सभी प्रश्न। MP POLICE कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 10 सितम्बर में आये हुए सभी शिफ्ट के  GK/GS के question और answer निचे दिए गए है जिसका पीडीऍफ़ भी avalable है जिसे आप लोग यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए यूट्यूब चैनल के माध्यम से हम से जुड़ सकते है। 

Author

  • kumendrakawre43tm.xyz

    Hello 👋 दोस्तों मेरा नाम कुमेंद्र कावरे है, मैं मध्य प्रदेश राज्य में रहता हूं मेरी पढ़ाई की बात करें तो मैंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स किया है मुझे टेक्नोलॉजी और फाइनेंस कैटेगरी में लिखना पसंद है इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आप लोगों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फाइनेंस से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट रेगुलर अपडेट करता रहता हूं।

    View all posts

Leave a Comment